लाइफ स्टाइल

यहां देखें आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha का नया गाना 'मैं कि करां' हुआ रिलीज

यहां देखें आमिर खान की फिल्म Laal Singh Chaddha का नया गाना मैं कि करां हुआ रिलीज
x

आमिर खान की इस बहुचर्चित फिल्म Laal Singh Chaddha का गाना 'मैं की करां?' रिलीज कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस गाने के संबंध में लगातार जानकारी दी जा रही थी। अब फाइनली गाना रिलीज हो गया है और इसके साथ लिखा गया है- तो आप भी सुनिए और अपने पहले प्यार को याद करिए।


आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया गया है। पोस्टर में एक लड़का और लड़की एक-दूसरे का हाथ पकड़े जाते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि लड़के के पैरों में कैलिपर (जिसे पोलियोग्रस्त पहनते हैं) लगा हुआ है। गाने को पोस्टर में दोनों अभिनेताओं के बचपन की मुलाकात और पहले प्यार को दिखाया गया है।

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की हिट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रिमेक है। इसी फिल्म के पोस्टर की तरह आमिर की फिल्म का पोस्टर दिख रहा है। हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर में छोटे फॉरेस्ट और जेनी दिख रहे थे। बता दें, फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो ने बनाया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story