राष्ट्रीय

कोरोना की नई लहर के लिए रहे तैयार! WHO प्रमुख ने दी चेतावनी, कहा- मृत्यु दर तेजी से बढ़ने लगी….

Desk Editor Special Coverage
16 July 2022 9:12 AM IST
कोरोना की नई लहर के लिए रहे तैयार! WHO प्रमुख ने दी चेतावनी, कहा- मृत्यु दर तेजी से बढ़ने लगी….
x
New Wave of corona will come soon, WHO chief warned : कोरोना की नई लहर के लिए रहे तैयार! WHO प्रमुख ने दी चेतावनी, कहा- मृत्यु दर तेजी से....

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ज्यादा संक्रामक स्वरूप के उभरने, प्रतिरक्षा को भेदने और अस्पताल में भर्ती होने की बढ़ती दर को लेकर चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने आगाह किया कि कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए।

ऐसे साक्ष्य लगातार मिल रहे हैं कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप- बीए.4 और बीए.5 टीका ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं। स्वामीनाथन ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ''हमें कोविड-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। वायरस का प्रत्येक स्वरूप और संक्रामक तथा प्रतिरक्षा को भेदने वाला होगा। ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से बीमारों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ेगी। सभी देशों के पास आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने की योजना होनी चाहिए।''

New Wave of Corona : स्वामीनाथन ने 'वर्ल्ड बैंक ग्रुप' में वरिष्ठ सलाहकार फिलिप शेलेकंस के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। शेलेकंस ने कहा, ''हम कोविड-19 की मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर बदलाव देख रहे हैं। महीनों तक मृत्यु दर में कमी आने के बाद, यह फिर से बढ़ने लगी है।'' उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रति ढिलाई वाला दृष्टिकोण अपनाया जा रहा और वैश्विक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम भी सुस्त है।

शेलेकंस ने कहा कि उच्च आय वाले देशों और मध्यम आय वाले देशों में भी महामारी फैल रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि उच्च आय वाले देशों में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान ''वैश्विक महामारी के उभार के वाहक बन रहे जबकि मध्यम आय वाले देशों में ब्राजील अग्रणी है।

उन्होंने कहा, ''मृत्यु दर तेजी से बढ़ने लगी है।'' शेलेकंस ने कहा कि वैश्विक मृत्यु दर के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे आगे हैं। WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घ्रबेयिसस ने इस सप्ताह की शुरुआत में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह चिंतित हैं कि कोविड​​-19 के बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य प्रणालियों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों पर और दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैं मौतों के बढ़ते मामलों को लेकर भी चिंतित हूं।''

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि चार जुलाई से 10 जुलाई के सप्ताह के दौरान कोविड-19 के 57 लाख नए मामले आए। इससे पिछले सप्ताह आए मामलों की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई। चार जुलाई से 10 जुलाई के सप्ताह में 9800 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हुई।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story