- Home
- /
- Top Stories
- /
- Noida Breaking News:...
Noida Breaking News: नोएडा में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराई एक युवती की दर्दनाक मौत
नोएडा: सवेरे सवेरे सूरजपुर इलाके के तिलपता में एक बस पलटने की खबर मिली. जिसमें एक महिला की मौत और चार युवती घायल बताई गई. चूँकि घटना सुबह सुबह हुई थी जिससे इलाके में फ़ैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना सूरजपुर क्षेत्र में तिलपता गोलचक्कर के पास एक बस UP 16 T 4198 जोकि कम्पनी में काम करने वाली महिलाओं को लेकर जा रही थी, जिसमे 25 से 30 महिला सवार थीं. अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी.
उन्होंने बताया कि कंपनी की महिला कर्मचारी धौलाना से नोएडा कंपनी जा रहे थे इस दुर्घटना 1 युवती उम्र करीब 20 वर्ष की दुःखद मृत्यु हो गई है व 4 युवतियां मामूली तौर से घायल हो गईं थीं जिनका प्राथमिक उपचार करा दिया गया है जिसके बाद वे अपने गन्तव्य की ओर चली गयी हैं.
मौके पर एसीपी 2 सेंट्रल , एसीपी 3 सेंट्रल व थाना का पुलिस बल मौजूद है. बस का चालक मौके से फरार है। बस को क्रेन से साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं.