- Home
- /
- Top Stories
- /
- NSAअजीत डोभाल के घर...
NSAअजीत डोभाल के घर में गाड़ी लेकर जबरन घुसने का प्रयास, आरोपी हिरासत में
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार लेकर घुसने की कोशिश का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस सूत्र ने बताया कि व्यक्ति को सुरक्षा बलों ने रोका और हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके शरीर में चिप लगी है, उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। जांच में पता चला है कि वह कर्नाटक का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार, एनएसए अजित डोभाल के घर बुधवार सुबह एक अज्ञात शख्स गाड़ी लेकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अब स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि वह किराये की गाड़ी लेकर आया था, शुरुआती जांच में वह कुछ मेंटली डिस्टर्ब लग रहा है।
वह गलती से घर में घुसा या इसके पीछे कोई साजिश थी, यह बात अभी साफ नहीं हो सकी है। आगे की जांच जारी है।