उत्तर प्रदेश

युवती के मकान पर चस्पा किए अश्लील फोटो, जानें- पूरा मामला

युवती के मकान पर चस्पा किए अश्लील फोटो, जानें- पूरा मामला
x

दोस्ती से मना करने पर युवक ने पड़ोसी युवती की फेसबुक पर भद्दे कमेंट किए जाने का मामला सामने आया है, बागपत में खेकड़ा नगर निवासी एक युवक ने पड़ोसी युवती से दोस्ती करनी चाहि लेकिन युवती ने मना कर दिया इसी को लेकर युवक ने अश्लील फोटो बनाकर उसके मकान पर चस्पा कर दिए।

नगर निवासी एक युवती सोमवार की सुबह परिजनों संग कोतवाली में पहुंची। तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस का एक युवक जबरन उसके साथ दोस्ती करना चाहता है। आरोपी युवक ने कई बार उसे बीच रास्ते में रोक कर हरकत भी की। उसने सारी बातें परिजनों को बता देने की धमकी देते हुए उसे हड़का दिया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसकी फेसबुक पर भी भद्दे कमेंट किए। उसने इसका विरोध किया तो युवक ने गुस्से में आकर उसके अश्लील फोटो बनाकर उसके मकान के दरवाजे पर चस्पा कर दिए।

वहीं पता चलते ही युवती के परिजनों ने दरवाजे से फोटो उतार लिए। युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सीओ युवराज सिंह का कहना है कि पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Next Story