राष्ट्रीय

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट

ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट
x

प्रोफाइल फोटो

समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. संडीला से प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी के नाम की घोषणा पहले ही पार्टी कर चुकी है. इसके अलावा दो और नाम आज घोषित किए हैं. सुभासपा अबतक कुल तीन उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.


इस लिस्ट में सीतापुर की मिश्रिख सीट से मनोज कुमार राजवंशी और बहराइच की बलहा सीट से ललिता हरेंद्र को टिकट दिया गया है. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ मैदान में उतर रही है.

Next Story