- Home
- /
- Top Stories
- /
- ओम प्रकाश राजभर ने...
ओम प्रकाश राजभर ने 'हिंदू-मुस्लिम' पर कही बड़ी बात
हरदोई के संडिला में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के साथ ही बसपा पर भी बड़ा प्रहार किया है। ओपी राजभर ने आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी के लोग बीजेपी को जितवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा के टिकट बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह तय करते हैं। राजभर ने यह भी कहा कि बीजेपी हिंदुओं को खतरे में बताते हैं, मुसलमान इस्लाम को खतरे में बताता तो बात थी।
ओपी राजभर ने कहा, ''कांग्रेस कहीं मुकाबले में दिख रही है क्या? बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कहीं मुकाबले में दिख रही है क्या? बसपा के लोग बीजेपी की सरकार बनाने को परेशान है। बसपा का टिकट अमित शाह के कमरे में तय होता है और सिंबल बसपा के दफ्तर में मिलता है।''
राजभर ने आगे कहा, ''अभी भाजपा के लोग आते होंगे और कहते होंगे कि हिंदू खतरे में हैं। देश का राष्ट्रपति हिंदू, प्रधानमंत्री हिंदू, गृहमंत्री हिंदू, रक्षामंत्री हिंदू, मुख्यमंत्री हिंदू, मुसलमान कहता कि इस्लाम खतरे में तो बात बनती। 60 साल से हिंदू खतरे में नहीं था, जब से बीजेपी सत्ता में आई है तभी से हिंदू खतरे में है।''
ओपी राजभर ने कहा, ''योगी गए थे पश्चिम, उन्होंने कहा था कि ऐ नौजवानों तुम्हारी गर्मी निकाल दूंगा। मैं भी गया था मेरठ, मैंने कहा था कि योगी नौजवानों की गर्मी निकाल रहे हैं, हमारी सरकार बनाओ हम भर्ती निकाल देंगे। हमारे बाबा योगी 16 पेपर कराए, सभी लीक हो गए। अखिलेश जी को सीएम बनाकर लीकेज बंद किया जाए। नौजवानों रेस बढ़ाओ, दौड़ में जितने लोग आगे जाओगे, पुलिस-पीएससी में भर्ती करा दी जाएगी।''
बीजेपी के अच्छे दिन के नारे पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा, ''पीएम मोदी कह रहे हैं कि गरीबों को तुम्हारा बुरा दिन चल रहा है, हम अच्छे दिन ले आएंगे। जब बुरा दिन था तब सिलेंडर 4 सौ रुपए का था, अब अच्छे दिन में 1 हजार में है। बुरे दिन में सरसो तेल 50 रुपया लीटर था और अच्छे दिन में 200 रुपए लीटर। अरहर दाल सवा सौ रुपए किलो हो गई। पेट्रोल 100 पार हो गया। जो मोटरसाइकिल 50 हजार में मिलती थी वह अब 90 हजार में, यही अच्छे दिन हैं?''