Top Stories

ओमप्रकाश राजभर बोले- ललका बैल नई बीमारी, आखिर क्या है इसका मतलब ?

सुजीत गुप्ता
4 March 2022 1:09 PM IST
ओमप्रकाश राजभर बोले- ललका बैल नई बीमारी, आखिर क्या है इसका मतलब ?
x

वाराणसी में बृहस्पतिवार को रिंग रोड स्थित ऐढ़े में सपा गठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने छुट्टा पशुओं को लेकर भाजपा पर हमला बोला। कहा कि ललका बैल नई बीमारी बनकर आई है। इससे प्रदेश के किसान पीड़ित हैं। लोग बिजली बिल से परेशान हैं। सपा सरकार आई तो सरकार बनने पर पांच साल तक 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।

नई भर्तियां निकालने के साथ इस सरकार में हुई भर्तियों की जांच कराएंगे। राजभर ने आरोप लगाया कि कचहरी में नामांकन के दौरान गोरखपुर से गुंडे बुलाए गए थे। उन्होंने अभद्रता की, इसके चलते उन्हें जान बचानी पड़ी। कहा कि मऊ, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में इस बार भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा।

उन्होंने समर्थकों से एक-एक वोट देकर भाजपा की गर्मी निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले 300 पार नहीं 300 पर तेल बेचवाना चाहते हैं। दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर चालान नहीं कटेगा, इसकी व्यवस्था होगी।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story