- Home
- /
- Top Stories
- /
- वन नेशन, वन इलेक्शन पर...
वन नेशन, वन इलेक्शन पर बोली अनुप्रिया पटेल, कही- सार्थक चर्चा का विषय, विधि आयोग 1999 से कर रहा है मांग
अनुप्रिया पटेल।
Anupriya Patel on One Nation One Election: देश में एक बार फिर से वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसको लेकर कई राजनीतिज्ञ बयान सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुप्रिया ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव कोई नई बात नहीं है। यह लंबे समय से चर्चा में है। प्रधानमंत्री ने कई मंचों पर इस मुद्दे को उठाया है। वहीं विधि आयोग लगातार इसे 1999 से उठाता आया है, 2018 में भी उसने अपनी रिपोर्ट दी। इसपर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक नई कमेटी बनी है। मुझे लगता है यह एक पुराना विषय है जिसपर सार्थक चर्चा की आवश्यकता है।
वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ धोखा-अखिलेश यादव
आपको बता दें कि इसके पहले सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भी जल्द चुनाव होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ये केवल इंडिया गठबंधन की मीटिंग से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए चर्चा में लाया गया है। अखिलेश ने कहा कि ये वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ धोखा है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि यह इंडिया गठबंधन की बैठक से ध्यान भटकाने का मोदी सरकार का तरीका है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने अपनी बैठक की थी। यह एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ धोखा देने के लिए है। अखिलेश ने आगे कहा कि अगर पूरे देश में एक चुनाव हो जाए तो हमसे ज्यादा खुश और कौन होगा। अखिलेश ने मांग की कि अगर लोकसभा के साथ यूपी विधानसभा का चुनाव भी करवा दिए जाएं तो ये बहुत अच्छा हो सकता है।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार 1 सितंबर को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है। जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। कमेटी देश में एक साथ चुनाव की संभावनाओं का पता लगाएगी। वहीं एकसाथ चुनाव के सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा कि निर्वाचन आयोग को 2019 के आम चुनावों पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। यदि पूरे देश के चुनाव एक साथ आयोजित कराए जाएंगे तो इस तरह के खर्चे से बचा जा सकता है। इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन की बात दोहराई है।
Also Read: घोसी उपचुनाव प्रचार का आखिरी दौर, आज सीएम योगी करेंगे जनसभा
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।