Top Stories

धर्मेंद्र प्रधान के आने पर अनशनकारी छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज करके उन्हें हिरासत में लिया गया

Shiv Kumar Mishra
8 Nov 2021 5:25 PM IST
धर्मेंद्र प्रधान के आने पर अनशनकारी छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज करके उन्हें हिरासत में लिया गया
x

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में छात्रसंघ बहाली के आंदोलन का 475वां दिन भी जारी रहा।

आज छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज करके उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया गया।

अनशनकारियों ने कहा कि हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ, अगर जंग लाजमी है तो फिर जंग ही सही। जालिम को जो ना रोके वह शामिल है जुल्म में, कातिल को जो न टोके वह कातिल के साथ है।

बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा सामने आया,

संवैधानिक अधिकारों को मांगने वाले छात्रों ने रस्सी से अपने हाथ को बाधकर गुलाब का फूल लेकर केंद्रीय मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान जी को ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और वर्तमान की केंद्र सरकार के इशारों पर छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई और उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया। इसका जवाब आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में युवा नौजवान देगा और इनको सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

हिरासत में लिए गए छात्र नेता अजय यादव सम्राट, मुबाशिर हारुन, सौरभ सिंह बंटी, राहुल पटेल, मसूद अंसारी, अमित द्विवेदी, मोहम्मद अशफाक, शिव शंकर सरोज, आदर्श भदौरिया, मोहम्मद सलमान, अभिषेक सिंह माइकल, अजय राज त्रिपाठी, उपेंद्र भारती, हरिकेश कुमार हैरी, अभिषेक प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story