Top Stories

चोरी की ट्रैक्टर ट्राली समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की ट्रैक्टर ट्राली समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार
x

फतेहपुर । अपराध व आपराधिक वारदातों चोरी, राहजनी, छिनैती, वाहन चोरी की घटनाओ में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गश्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर हसवा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र के रमवा गाँव मे दबिश देकर एक शातिर अभियुक्त रिंकू उर्फ हेमचन्द्र मौर्य पुत्र स्व०पप्पू मौर्य निवासी रमवा थाना थरियांव को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने गाँव के किनारे जगंल में छिपाई गई चोरी की एक अदद ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर अपराधी व पेशेवर चोर है। जो कि वाहन चोरी की वारदातों को भी अंजाम देता था। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने में कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story