Top Stories

देवरिया हत्याकांड में जारी शियासत में ओपी राजभर की एंट्री, दोनों पक्षों को लेकर कह दी यह बात

OP Rajbhar gave statement regarding Deoria murder case, said this big thing
x

देवरिया हत्याकांड को लेकर ओपी राजभर ने दिया बयान कही ये बड़ी बात।

देवरिया हत्याकांड को लेकर सुभासपा प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है, ओपी राजभर ने हत्याकांड में हो रही सियासत को लेकर बयान दिया है।

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए हत्याकांड से जहां एक ओर जातीय विवाद शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीति भी इस हत्याकांड पर जमकर हो रही है। इसी हत्याकांड में अब सपा का साथ छोड़ कर भाजपा का साथ पकड़ने वाले ओमप्रकाश राजभर ने बड़ी बात कह दी है। देवरिया हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी का आरोप है कि योगी सरकार सिर्फ एक पक्ष के साथ ही खड़ी दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे पक्ष में भी पहले प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के परिवार पर हमला कर दिया। वहीं बीजेपी भी पीड़ित पक्ष की ओर खड़ी दिखाई दे रही है।

एनडीए गठबंधन में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से जब देवरिया कांड पर हो रही सियासत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कि ऐसी घटनाओं में हम उन साथियों को कहना चाहते हैं कि अफवाह न फैलाएं। सरकार दोनों पक्षों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। हम इस मामले में इस बात के पक्ष में नहीं है कि इसे यादव बनाम ब्राह्मण बनाया जा रहा है।

ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात

सुभासपा प्रमुख राजभर ने कहा कि इस हत्याकांड में पाल, राजभर भी शामिल हैं, ब्राह्मण भी शामिल हैं और यादव भी शामिल हैं तो फिर कैसे ये एक जाति का मामला हो गया। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अगर राजनीति करने वाले लोग देवरिया कांड को ब्राह्मण बनाम यादव बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो हम इससे कतई सहमत नहीं है, दोनों पक्ष ही पीड़ित हैं। हम चाहते हैं कि दोनों पक्षों की आर्थिक मदद होनी चाहिए।

देवरिया हत्याकांड की कहानी

आपको बता दें कि दो अक्टूबर को देवरिया के लेहड़ा टोला गांव में जमीन विवाद में पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर हमला कर दिया था, जिसमें बच्चों समेत पांच की मौत हो गई थी। जबकि एक बच्चा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। इस मामले में दोनों तरफ से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पीड़ित दुबे परिवार के एकलौते बचे बेटे देवेश ने आरोप लगाया है कि प्रेमचंद यादव ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके संपत्ति बनाई है, जिसे बुल्डोजर से गिराने की मांग की। वहीं छह अक्टूबर को राजस्व विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और प्रेमचंद यादव के घर की पैमाइश की है, जिसके बाद गांव में तनाव है। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि इस मामले में वो अधिकारी भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने परिवार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की, उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Also Read: सीएम योगी के सिंधु वापस लेने की बात पर भड़का पाकिस्तान, BJP और RSS को लेकर कह दी बड़ी बात

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story