Top Stories

न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने अवैध निर्माण को ढहाया

न्यायालय के आदेश पर एसडीएम ने अवैध निर्माण को ढहाया
x

फतेहपुर। असोथर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत उरौली में गांव के बृजभूषण सिंह पुत्र जगतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह ( नोता सिंह ), रतन सिंह पुत्र स्व जागेश्वर सिंह ने ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध पक्का निर्माण कर लिया था। जिस पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत उरौली हरदीप सिंह ने न्यायालय पर वाद डाला था।जिसके उपरांत प्रयागराज हाई कोर्ट से अवैध निर्माण को हटाने का आदेश जिला प्रशासन को जारी किया।

जिस पर जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम को गठित कर रविवार के दिन ग्राम पंचायत और उरौली में जाकर अवैध निर्माण ढहाने का कार्य संपन्न कराया। इस दौरान एसडीएम सदर प्रमोद झा के साथ नायब तहसीलदार, कानूनगो राजेंद्र सिंह, लेखपाल राम भवन, ललौली थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार पटेल सहित मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Next Story