Top Stories

T20 World Cup: भारत के खिलाफ होने वाले T20 WC मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

T20 World Cup: भारत के खिलाफ होने वाले T20 WC मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
x

पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले से 24 घंटे पहले ही अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान अभी तक किसी भी विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया है, चाहे वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उन सभी प्रमुख खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिनका हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन रहा है।

भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

Next Story