Top Stories

लखनऊ में रामायाण पर आधारित बनेगा पार्क, जानिए क्या होगी खासियत

Park will be built based on Ramayana in Lucknow, know what will be the specialty
x

रामायण पार्क।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नये पार्क बनाने की योजना है। यह पार्क इतना खूबसूरत होगा कि देखने वाले देखते ही रह जाएंगे। यह पार्क लखनऊ के सीजी सिटी में बनने जा रहा है। जिसका नाम रामायण पार्क होगा। तीन एकड़ में स्थापित होनेवाले पार्क के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। रामायण पार्क की खासियत म्यूजिकल फाउंटेन होगा। लोगों को बैठके के लिए बेंच होगा। हरियाणली का भी पर्यटक आनंद ले सकेंगे। रामायण पार्क की कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। शनिवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सीजी सिटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन काम में अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

6 महीने में तैयार हो जाएगा पार्क

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के साथ दौरे में लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे थे। एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि अगले छह महीने में रामायण पार्क बनकर तैयार हो जाएगा। रामायण की थीम पर आधारित पार्क में 7 कांडों को बताया जाएगा। पार्क में बालकांड, अयोध्या कांड , अरण्यकांड, सुंदरकांड, किष्किंधा कांड, लंका कांड और उत्तर काण्ड से जुड़े तमाम पहलू विकसित किए जायेंगे। रामायण कालीन वृक्ष लगाए जायेंगे और लोगों को पार्क पर हर कांड से जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी।

म्यूजिकल पार्क होगा आकर्षण का केंद्र

रामायण पार्क सीजी सिटी स्थित संस्कृत स्कूल के सामने 3 एकड़ जमीन में बनेगा। रामायण पार्क के साथ ओपन थिएटर और फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। ओपन एयर थिएटर बन जाने से सीजी सिटी लखनऊ की पहचान पिकनिक हब के तौर पर बनेगी। रामायण पार्क के बगल में लखनऊ विकास प्राधिकरण म्यूजिकल पार्क भी बनाएगा। म्यूजिकल पार्क 16 एकड़ में बनाए जाने वाला है। पर्यटकों को म्यूजिकल पार्क आने पर फाउंटेन के साथ म्यूजिक सुनने का मौका मिलेगा।

Also Read: शिवपाल ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा-बीजेपी सरकार से पूरा प्रदेश परेशान

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story