- Home
- /
- Top Stories
- /
- पवनदीप राजन उत्तराखंड...
देहरादून:उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का ताज अपने नाम किया है.वही अब उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पवनदीप राजन को बड़ा तोहफा दिया है.वही खिताब जीतने वाले पवनदीप राजन पर तोहफों की बौछार हो रही हैं.15 अगस्त को इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली थी.
दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को राज्य की कला,पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है.पवनदीप राजन ने सीएम आवाज पर मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की है.जिसके बाद उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का एलान किया गया.
गौरतलब है कि, पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर गायक हैं.पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था. बहुमुखी प्रतिभा के धनी पवनदीप राजन अच्छे सिंगर तो हैं ही, इसके अलावा वो कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं.