Top Stories

वैश्य समाज के लोग देश में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करें : ताराकिशोर

वैश्य समाज के लोग देश में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करें : ताराकिशोर
x

नई दिल्ली। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्यमियों एवं व्यवसायियों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसका लाभ वैश्य समाज के लोगों को मिला है और देश की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में वैश्य समाज के लोगों की बड़ी भूमिका है। वैश्य समाज के लोग देश में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में परिस्थितियां बदली हैं। बिहार आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बिहार सरकार ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, बिहार इथेनॉल उत्पादन नीति को लागू किया है, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं। टेक्सटाइल नीति बनाने पर काम चल रहा है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में उद्यम और उद्यमिता के विकास में वैश्य समाज के लोग आगे आएं। बिहार सरकार हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बधाई देते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story