Top Stories

Petrol and Diesel Price : पेट्रोल-डीजल ने पकड़ी रफ़्तार, आज और महंगा हुआ, जानिये- क्या है आपके शहर में रेट

Arun Mishra
22 Oct 2021 8:55 AM IST
Petrol and Diesel Price : पेट्रोल-डीजल ने पकड़ी रफ़्तार, आज और महंगा हुआ, जानिये- क्या है आपके शहर में रेट
x
देश में शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर ईंधन तेल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली: Petrol, Diesel Price Today : देश में शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर ईंधन तेल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. आज फिर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब देश में ईंधन तेल के दामों में इतनी बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले 18-19 अक्टूबर को तेल के दाम स्थिर थे. इस महीने फ्यूल प्राइस में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर महीने में कुल 17 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. यानी कि अक्टूबर के इन 22 दिनों में महज पांच दिन छोड़कर हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. इस महीने पेट्रोल 5 रुपये से ज्यादा और डीजल साढ़े 6 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है, वो भी बस इसी महीने की बढ़ोतरी से और अभी महीना अभी खत्म नहीं हुआ है.

कच्चे तेल में तेजी ने घरेलू दामों पर जो दबाव डाला है, उसका दर्द आम जनता की जेब पर पड़ रहा है. इसमें राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि आने वाले दिनों में अभी इसमें और उछाल के आसार हैं. कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर तक जा चुका है और आने वाले दिनों में 90 डॉलर तक पहुंच सकता है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹106.89 प्रति लीटर; डीजल - ₹95.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹112.78प्रति लीटर; डीजल – ₹103.63 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.73 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.92 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.92 प्रति लीटर

नोएडा : पेट्रोल –104.08 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.26 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –110.61 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.49 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –115.54 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.89 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –110.44 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹102.21 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –103.86 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96.07 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.88 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.33 प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक

आप जानते होंगे कि देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है. नई कीमतों अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों और विदेशी मुद्रा दर के हिसाब से तय की जाती हैं. आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Next Story