- Home
- /
- Top Stories
- /
- Petrol-Diesel Price...
Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- आपके शहर में क्या है रेट
Petrol-Diesel Price Today 21 October 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि लगातार जारी है. आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में 35-35 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है. अक्टूबर के महीने में ईंधन की कीमतों में अब तक 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने आज (21 अक्टूबर) गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं. आज जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 112.44 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. वहीं, मुंबई में डीजल अब 103.26 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 95.27 रुपये प्रति लीटर है.
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 106.54 | 95.27 |
मुंबई | 112.44 | 103.26 |
कोलकाता | 107.11 | 98.38 |
चेन्नई | 103.61 | 99.59 |
बता दें कि अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. अबतक ईंधन की कीमतों में 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल में अभी और इजाफा होना तय है.
पेट्रोल की कीमत पहले से ही कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें भी तकरीबन एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट की वजह दैनिक उपभोग की वस्तुओं के कीमतों में भी बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है. इसके अलावा रबी की फसल की तैयारियों के मद्देनजर किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.