Top Stories

Philippines Volcano Eruption: फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट, 87 हजार लोगों पर मंडराया खतरा, अलर्ट जारी

Special Coverage Desk Editor
10 Dec 2024 4:44 PM IST
Philippines Volcano Eruption: फिलीपींस में ज्वालामुखी विस्फोट, 87 हजार लोगों पर मंडराया खतरा, अलर्ट जारी
x
Philippines Volcano Eruption: फिलीपींस में एक ज्वालामुखी में अचानक हुए विस्फोट के बाद हाहाकार मच गया. सरकार ने आनन-फानन में 87 हजार लोगों को विस्थापित करने का निर्णय लिया है. ज्वालामुखी की राख कई किलोमीटर तक फैल गई है.

Philippines Volcano Eruption: मध्य फिलीपींस क्षेत्र में अचानक से एक ज्वालामुखी में हुए विस्फोट से 87 हजार लोगों की जान पर संकट मंडराने लगा. इसके बाद इन लोगों को इलाके से निकालना शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस ज्वालामुखी में थोड़े समय के लिए विस्फोट हुआ लेकिन इसके राख का गुबार कई किलोमीटर तक पहुंच गया. ज्वालामुखी विस्फोट के बाद मंगलवार को 87 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जा रहा है.

राख के गुबार के साथ गिर रहा खौलता हुआ लावा

जानकारी के मुताबिक, मध्य नीग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन पर हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बाद विशाल राख का गुबार, गैस और खौलता हुआ लावा पश्चिमी ढलानों पर नीचे गिरते हुए देखा गया. हालांकि इस ज्वालामुखी विस्फोट में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि ज्वालामुखी की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने चेतावनी जारी की है और 87 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा है. ऐसा माना जा रहा है इस ज्वालामुखी में और अधिक भयानक विस्फोट हो सकता है.

200 किमी तक दूर तक गिरी ज्वालामुखी की राख

फिलीपींन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञानी टेरेसिटो बाकोलकोल का कहना है कि ज्वालामुखी की राख पश्चिम में समुद्री जल के पार 200 किलोमीटर से अधिक दूर एंटीक प्रांत सहित एक विस्तृत क्षेत्र में गिरी है. जिसके चलते इलाके में धुंध छा गई है और दृश्यता काफी कम हो गई है. यही नहीं इस राख से लोग और अन्य जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा पैदा हो गया है.

उड़ानें की गई रद्द

वहीं फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन के विस्फोट के चलते सोमवार और मंगलवार को क्षेत्र में कम से कम छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान को रद्द किया गया है. इसके साथ ही दो स्थानीय उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story