- Home
- /
- Top Stories
- /
- पीलीभीत:बदमाशों ने घर...
पीलीभीत:बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट,गोलीबारी में दो घायल
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है.लगातार अपराधी घटनाओ को अंजाम दे रहे है. वही फिर शातिर बदमाशों ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.वारदात के बाद लुटेरे फायरिंग कर फरार हो गए.वही गोलीबारी में परिवार के दो सदस्य घायल भी हो गए.वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जाँच में जुट गई है.
आपको बता दे कि पूरा मामला थाना जहानाबाद इलाके के सरदार नगर इलाके का है.जहा साबिर अली के बेटे के घर बीती रात करीब ढाई बजे कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर में रखे 25 हजार रुपये कैश, सोने के कुंडल और चांदी के आभूषणों लेकर फरार हो गए.घटना की जानकरी पीड़ित ने अपने परिजनों को दी.जिसके बाद परिजनों ने घर के पास नहर किनारे छिपे बदमाशो का पीछा कर विरोध किया तो बदमाशो ने अवैध असलहे से फायरिंग कर मौके से भाग निकले. बदमाशों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए.पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है.
पीड़ित अनवर ने बताया कि उसके भतीजे के घर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया था. चोर नकदी जेवर लूट के पास की नहर किनारे छिप गए. हम लोगों ने जब चोरों का पीछा किया तो उन्होंने गोली चला दी.