- Home
- /
- Top Stories
- /
- प्रयागराज की छात्रा को...
प्रयागराज की छात्रा को कार में नसा देने के बाद होटल में दुष्कर्म, छात्रा ने विरोध किया तो सटा दिया पिस्टल
प्रयागराज की छात्रा को कार में नसा देने के बाद होटल में दुष्कर्म।
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जहां अल्लापुर में रहने वाली बीएड की छात्रा और उसकी रूम पार्टनर को कोल्ड ड्रिंक में नशा देने के बाद कार से वाराणसी ले जाकर होटल में दुष्कर्म किया गया। छात्रा के होश में आने पर विरोध किया तो उसे पीटा और धमकाया गया। पिस्टल भी सटा दी। युवती की शिकायत पर जार्जटाउन थाने में एफआइआर लिखी गई है। पुलिस का कहना है कि एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है। पुलिस टीम जांच के लिए वाराणसी भेजी गई है।
प्रयागराज के मांडा तहसील की रहने वाली पीड़ित युवती कौशांबी के सराय अकिल की अपनी सहेली के साथ अल्लापुर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि 18 सितंबर को खाने-पीने के बहाने उन दोनों को सम्राट नाम के युवक कार में बैठाया। पहले संगम और फिर सिविल लाइंस की तरफ ले जाया गया। इस एसयूवी में उन दोनों के अलावा सम्राट, प्रियांशु, सुमित, नितिश और निक्की थी। सम्राट और बाकी बीयर खरीदकर कार में पीने लगे। युवती और उसकी रूम पार्टनर को कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया जिसके बाद उन पर बेहोशी छाने लगी। उन दोनों के साथ अश्लील हरकत की जाने लगी। विरोध पर मारपीट हुई।
युवती का आरोप है कि रात में उसे होश आया तो वह होटल के कमरे में निर्वस्त्र थी। साथ में प्रियांशु भी बिना कपड़ों के था। उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। उसने रोते हुए गुस्सा जताया तो पिस्टल सटाकर गोली मारने की धमकी दी गई। उसकी रूम पार्टनर को दूसरे कमरे में रखा गया था। उसके साथ भी गलत किया गया। निक्की भी युवकों का सहयोग करती रही। युवती की शिकायत पर जार्जटाउन थाने में चार युवकों और युवती के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इनमें प्रियांशु यूट्यूबर है। एक युवक को पकड़ा गया है। पुलिस टीम को वाराणसी में होटल का पता लगाने के लिए भेजा गया है।
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।