G-7 Summit में हिस्सा लेने जर्मनी पहुंचे PM MODI, पारंपरिक बैंड से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे है. पीएम मोदी यहां जलवायु, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे, साथ ही कई द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. पिछले 2 महीने में प्रधानमंत्री का ये दूसरा जर्मनी दौरा (Modi visit to Germany) है. जर्मनी के म्यूनिख पहुंचने पर PM मोदी का बवेरियन बैंड ने भव्य स्वागत किया.
जर्मनी में रह रहे भारतीय हाथों में तिरंगा लेकर पीएम का स्वागत करने पहुंचे थे. पीएम ने भी बहुत ही सहजता के साथ अपने नागरिकों के बीच जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी ने भारतीयों से बात कर उनका हाल चाल जाना और हाथ मिलाया. इस दौरान पीएम मोदी का बाल प्रेम भी दिखा, उन्होंने कई बच्चों से बातचीत की.
क्या है G-7 समूह ?
बता दें कि जी-7 समूह दुनिया के 7 सबसे अमीर देशों का समूह है. जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में जर्मनी कर रहा है. इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं. G-7 शिखर सम्मेलन के इस आयोजन में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई देशों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं.
G-7 के बाद संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे PM मोदी
पीएम मोदी 26 से 27 जून तक जर्मनी में रहेंगे. शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद 28 जून को पीएम संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे. जहां वो यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Khalifa bin Zayed Al Nahyan) के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे.