- Home
- /
- Top Stories
- /
- पीएम मोदी ने मजदूरों...
पीएम मोदी ने मजदूरों पर बरसाए फूल, कुर्सी हटवाई, साथ बैठकर खिंचवाई फोटो और भोजन भी किया
काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने आज सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए। काल भैरव मंदिर से दर्शन कर लौटते समय प्रोटोकॉल तोड़कर आम लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान लोगों के स्नेह का सम्मान करते हुए साफा और पगड़ी भी पहनी। गंगा में डुबकी लगाने और जल भरने के बाद काशी-विश्वनाथधाम पहुंचे पीएम मोदी ने गर्भगृह में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद और लोकार्पण से पहले वह सीधे मजदूरों के बीच पहुंचे। उन्होंने मजदूरों पर फूल बरसाए। इसके बाद उनके साथ बैठकर ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने अपने लिए कुर्सी भी हटवा दी। मजदूरों को पास की जगह खाली होने का इशारा कर अपने पास बुला और उनके साथ फोटो खिंचवाई।
लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री दोपहर उन मजदूरों के साथ करेंगे जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मजदूरों को खासतौर पर श्रेय देते हुए कहा कि मैं आज हर उस श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनका पसीना इस इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना के इस विपरित काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में अपना सहयोग देने वाले मजदूरों के साथ प्रधानमंत्री ने भोजन किया। इससे पहले पीएम ने मजदूरों पर पुष्पवर्षा भी थी और उनके साथ फोटो भी खिचवाई थी।