- Home
- /
- Top Stories
- /
- वीडियो मे देंखे जब...
वीडियो मे देंखे जब रविदांस मंदिर में महिलाओं संग बैठ कीर्तन करने लगे पीएम मोदी
रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रविदास विश्राम धाम पहुंचे। यहां उन्होंने संत रविदास के दर्शन किए। इस दौरान श्रद्धालु भजन गा रहे थे, मोदी भी उन्हीं में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री भक्तों के बीच बैठकर झांझ बजाने लगे। उत्तर प्रदेश में भी कई बड़े नेता रविदास जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली पहुंच रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को वाराणसी के सीरगोवधर्नपुर स्थित संत रविदास महाराज की जन्मस्थली पर पहुंच रहे हैं।
ये है वीडियो
जानकारी के अनुसार, संत शिरोमणि रविदास की जयंती के मौके पर कई जगहों पर भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जगहों पर संत रविदास के मंदिरों को बेहद सुंदर ढंग से सजाया गया है। इस दौरान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन से जुड़े थे और उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। उन्हें 21वीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है। रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा का दिन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कवि रविदास की जयंती से पहले मंगलवार को कहा था कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है।