Top Stories

PM Vidyalaxmi Scheme: उच्च शिक्षा में पैसा नहीं बनेगा अड़चन, गरीब मेधावी छात्रों को मिलेगा 10 लाख तक का सहारा

Special Coverage Desk Editor
6 Nov 2024 10:53 PM IST
PM Vidyalaxmi Scheme: उच्च शिक्षा में पैसा नहीं बनेगा अड़चन, गरीब मेधावी छात्रों को मिलेगा 10 लाख तक का सहारा
x
PM Vidyalaxmi Scheme: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.

PM Vidyalaxmi Scheme: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेते हुए कहा कि इस योजना के तहत आठ लाख रुपये सालाना से कम आमदनी वाले परिवार के बच्चों को तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है. इसके साथ बताया कि कैबिनेट मीटिंग में FCI को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है. वहीं फ्रेश इक्विटी कैपिटल 10000 करोड़ का और दिया जाएगा.

ट्यूशन फीस और दूसरे खर्चों कवर किया जाएगा

अश्विनी वैष्णव के अनुसार, ‘कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी को मंजूरी दी. जो एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना है. इसका मकसद मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वित्तीय बाधाएं किसी को हायर स्टडी से न रोक सकें.’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेने वाला कोई भी छात्र बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत, गारंटर के लोन प्राप्त कर सकेगा. इस लोन में सिलेबस से जुड़ी ट्यूशन फीस और दूसरे खर्चों कवर किया जा सकेगा.

22 लाख से ज्यादा छात्रों को कवर किया जाएगा

इस योजना की विशेषताओं के बारे में वैष्णव ने कहा, ‘देश के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला पाने वाले मेधावी छात्रों को एजुकेशन लोन (पढ़ाई के लिए कर्ज) का विस्तार किया जा रहा है. इस योजना के तहत हर साल 22 लाख से ज्यादा छात्रों को कवर किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘7.5 लाख रुपये तक के लोन को लेकर भारत सरकार की ओर से 75 प्रतिश क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी, ताकि कवरेज का विस्तार करने को लेकर बैंकों को सहायता मिल सके.’

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story