- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शराब माफियाओं पर पुलिस...
शराब माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 7 शराब तस्कर किये गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जिला पुलिस को शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने के आदेश दिए थे। सभी थाना पुलिस ने कार्रवाई की। शामली नगर कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि क्षेत्र में चलाए अभियान के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। तब पुलिस ने 5 शराब तस्कर गिरफ्तार किए। उनके कब्जे से 4 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का देशी शराब एवं चाकू बरामद किया।
यह शराब नगर क्षेत्र में बेचने के लिए लाई गई थी। लेकिन माफिया को पहले ही दबोच लिया गया।पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पंकज पुत्र रामेश्वर निवासी इंदिरा कालोनी, शामली, सतेंद्र पुत्र सुखवीर निवासी खेडी करमू, शामली, राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी राजेंद्र नगर, शामली, मनोज उर्फ सोनू पुत्र पूरण चंद निवासी मोहल्ला दयानंद नगर शामली व मनोज पुत्र टेक चंद निवासी खेडी करमू शामली बताए। थाना झिझाना पुलिस ने ग्राम डोकपुरा के जंगल में चलाई जा रही अवैध शराब की भट्ठी को पकड़ा। मौके से 2 आरोपितों को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।
50 लीटर लहन एवं भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपित अंग्रेज सिंह पुत्र सोहन सिंह व खुशदीप सिंह पुत्र अंग्रेज निवासी डोकपुरा, झिझाना है। कांधला पुलिस ने भी एक आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि मौत के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा