Top Stories

लाइसेंसी पिस्टल रखने वाले मालिक को जब पुलिस ने लगाई फटकार तो...

लाइसेंसी पिस्टल रखने वाले मालिक को जब पुलिस ने लगाई फटकार तो...
x

प्रतिकात्मक फोटो

मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली परिसर के बाहर सड़क किनारे सोमवार रात एक लाइसेंसी पिस्टल गिरा मिला। रास्ते से गुजर रहे होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह की नजर उस पर पड़ी, उन्होंने असलहा उठा लिया। थोड़ी देर बाद अपना असलहा खोजते हुए युवक वहां आया। जांच पड़ताल के बाद उसे पिस्टल सौंपा गया। साथ ही लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई गई।

पुलिस के अनुसार, कछवा थाना क्षेत्र के पाहो गांव निवासी सुशील त्रिपाठी के पास लाइसेंसी पिस्टल है। वह सोमवार को बाजार सामान लेने आए थे। रात 9 बजे वह सामान लेकर घर जा रहे थे। वह कटरा कोतवाली के सामने सड़क से गुजर रहे थे।

इस दौरान कमर में बंधी रस्सी टूटने से उनका लाइसेंसी पिस्टल कटरा कोतवाली परिसर के बाहर ट्रांसफार्मर के पास गिर गया। वह आगे चले गए। इस दौरान होमगार्ड कमांडेंट बीके सिंह होमगार्ड की ड्यूटी चेक करने के लिए निकले थे। उनकी नजर अचानक सड़क किनारे गिरे पिस्टल पर पड़ी।

इसके बाद उन्होंने गाड़ी रुकवा कर पिस्टल को कब्जे में ले लिया। आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद सुशील अपने लाइसेंसी पिस्टल को खोजते हुए आए। कटरा कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। लापरवाही पूर्वक पिस्टल रखने पर उनको फटकार लगाई। जांच पड़ताल के बाद उनको उनकी पिस्टल वापस दी गई। सड़क किनारे गिरे पिस्टल पर नजर होमगार्ड कमांडेंट की पड़ी, वरना अगर किसी अपराधी के हाथ पड़ती तो इसका दुरुपयोग हो सकता था।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story