Top Stories

VIDEO VIRAL होते ही देशभर में चर्चित हुआ अल्मोड़ा का प्रदीप, अब या रहे है सैन्य अफसरों के फोन!

Shiv Kumar Mishra
22 March 2022 9:22 AM IST
VIDEO VIRAL होते ही देशभर में चर्चित हुआ अल्मोड़ा का प्रदीप, अब या रहे है सैन्य अफसरों के फोन!
x

नोएडा: ये कहानी प्रदीप महरा की है. 19 साल का लड़का है जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है. फिलहाल नोएडा में मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करता है. उसे देर रात अपनी शिफ्ट खत्म करके कमरे तक किसी भी हाल में जल्दी पहुंचना है. ताकि अपने दद्दा (बड़े भाई) के लिए खाना बना सके. इसलिए वो रात के 12 बजे पसीने से तरबतर होकर सड़क पर दौड़ लगाता है. उसकी ईजा (मां) बीमार है. बाबू (पिता) ईजा के साथ अस्पताल में हैं.

कुछ खास नहीं लगा होगा इस कहानी में...बस यही इस कहानी की खास बात है. ये कहनी कभी लिखी भी नहीं जाती अगर गाड़ी में बैठा एक शख्स इस लड़के को सड़क पर दौड़ता देख गाड़ी रोककर उसे घर छोड़ने का प्रस्ताव नहीं रखता. ये शख्स कोई और नहीं पूर्व पत्रकार व प्रसिद्ध फिल्ममेकर विनोद कापड़ी हैं.

मालूम हो कि रात के समय विनोद की गाड़ी नोएडा की इस सड़क पर दौड़ लगा रही थी. तभी उन्होंने सामने देखा कि एक लड़का कंधे पर बैग टांगे बहुत तेज दौड़ता नजर आया. विनोद ने सोचा कि कहीं वो किसी परेशानी में होगा. इसलिए उसे लिफ्ट देनी चाही. बार-बार लिफ्ट का ऑफर देने पर भी इस लड़के ने विनम्र भाव से मना कर दिया. अता-पता जानने पर लड़के ने बताया कि वो अल्मोड़ा का रहने वाला है. मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करता है. उसकी उम्र 19 साल की है और नाम प्रदीप महरा है.

जब लड़के से मना करने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि वो सेना की भर्ती के लिये तैयारी कर रहा है, क्योंकि उसकी नौकरी का शिड्यूल ऐसा है कि वो सुबह दौड़ की प्रैक्टिस नहीं कर सकता. इसलिए शिफ्ट के बाद 10 किमी की दौड़ पूरी करता है और ऐसे ही अपने कमरे तक पहुंचता है.जब विनोद ने प्रदीप को डिनर का प्रस्ताव दिया तो उसने वो भी ठुकरा दिया. इसलिए क्योंकि 10 किमी की दौड़ पूरी होने के बाद उसे अपने कमरे में जाना है और नाइट ड्यूटी पर गये अपने भाई के लिये खाना बनाना है. प्रदीप ने बताया कि उसकी मां बीमार है और पिता उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का अपने काम के प्रति कितना ईमानदार है. वो चाहता तो एक दिन गाड़ी में बैठकर जल्दी कमरे पर पहुंच जाता, अच्छे रेस्टोरेंट में खाना भी खा लेता. लेकिन उसकी ईमानदारी, परिवार के प्रति प्यार और सेना में भर्ती होने का जज्बा एक दिन के 'लालच' से कहीं बड़ा निकला. बता दें कि विनोद कापड़ी के साथ ये पूरा वार्तालाप बिना रुके हुआ है. न लड़के ने अपनी दौड़ एक पल के लिए भी रोकी और न गाड़ी का पहिया रुका.जब विनोद ने लड़के से कहा कि वो ये वीडियो बना रहे हैं जो अब वायरल हो जाएगा और बड़े दृढ़ स्वर में प्रदीप ने कहा- होने दीजिए, कोई गलत काम थोड़ी कर रहा हूं.

सोशल मीडिया के इस जमाने में ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है. अब प्रदीप रातों-रात देशभर में इस वीडियो के माध्यम से चर्चित हो गया है. उसके पास सैन्य अफसरों के फोन आने लगे हैं. इसके साथ ही कई बड़ी हस्तियां भी प्रदीप को फोन कर रही हैं. सब उसकी मदद करना चाहते हैं.गणेश जोशी ने जज्बे को किया प्रणाम: अब अनेक लोग प्रदीप महरा की कहानी शेयर कर रहे हैं. उत्तराखंड के बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने भी प्रदीप का वीडियो शेयर किया है. गणेश जोशी ने ट्वीट कर लिखा कि इसी तरह मैं भी 17 साल की उम्र में सेना में भर्ती होने निकला था. जोशी ने कहा कि प्रदीप को उनका आशीर्वाद है, वो जरूर फौज में भर्ती होगा. उसकी मां के इलाज में हरसंभव सहयोग किया जाएगा. गणेश जोशी ने ट्वीट में लिखा कि प्रदीप के इस जज्बे को प्रणाम.

Next Story