राष्ट्रीय

प्रयागराज में 10 पत्थरबाजों की जमानत अर्जी हुई खारिज, कोर्ट ने कहा- गंभीर प्रकृति के है अपराध

Desk Editor Special Coverage
15 Jun 2022 1:56 PM IST
प्रयागराज में 10 पत्थरबाजों की जमानत अर्जी हुई खारिज, कोर्ट ने कहा- गंभीर प्रकृति के है अपराध
x
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी के सवालों से प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) संतुष्ट नहीं है। उन्हें लगातार तीसरे दिन(15 जून) को ED दफ्तर में हाजिरी देनी पड़ रही है। इससे पहले 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकताओं का प्रदर्शन चलता रहा।

प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में हुए उपद्रव और पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार 10 आरोपितों की जमानत अर्जी मजिस्ट्रेट की अदालत ने खारिज कर दी है। ‌अदालत ने कहा कि 'इन सभी पर आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं इसलिए जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है।' गौरतलब है कि दो दिन पहले आधा दर्जन आरोपितों की जमानत अर्जी इसी न्यायालय द्वारा खारिज की जा चुकी है।

जानिए आरोपियों के लेकर अदलात ने क्या सुनाया फैसला

अपर सीजेएम अरुण कुमार ने आरोपितों के अधिवक्ताओं के और अभियोजन अधिकारी अविनाश सिंह एवं किसलय पांडेय के तर्कों को सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में एकत्र लोगों ने अटाला में सुरक्षा बलों पर पथराव किया था। बमबाजी भी की गई थी। आरएएफ और पुलिस के कर्मचारी जख्मी हुए। अधिकारियों को भी पत्थर लगे थे। पीएसी के ट्रक में भी आगजनी की। कई बाइक जला दी। शांति व्यवस्था बनाने के बाद करेली और खुल्दाबाद थाने में मुकदमे लिखकर नामजद आरोपित और चिन्हित पत्थरबाज गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार लोगों में बवाल का मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप और अटाला मस्जिद का पेश इमाम भी है। जावेद पंप का घर भी पीडीए ने ढहा दिया है।

इन लोगों की ज़मानत अरजी हुई खारिज

सुफियान ,अकरम, सद्दाम हुसैन, शकील अहमद, मोहम्मद हसन, अब्दुल जाहिद उर्फ़ बली, मोहम्मद साजिद ,इमरान, सद्दाम व अली रिजवी इन लोगों को जिला अदालत से झटका लगा है। जिला अदालत ने इनका अर्जी को खारिज कर दिया है।

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story