Top Stories

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में, जानिए मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में, जानिए मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
x

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा मनाए जा रहे 'अमृत महोत्सव' के तहत केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा 'न्यू अरबन इंडिया' थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार और नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस दौरान स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह अमृत में 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण और 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

- 11 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे

- 11 से 11.15 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन व बातचीत

- 11.30 से 11.50 शहरी मिशन की उपलब्धियों पर फिल्म देखेंगे

0 यूपी पर रिलीज फिल्म: शहरी अवसरों के रूप में उभर रहा

0 पीएमएवाई के 75000 पात्रों को वर्चुअली चाभी सौंपेंगे

0 पीएमएवाई के पांच पात्रों से बातचीत करेंगे

0 शहरी विकास के 75 बेहतरीन कामों पर काफी टेबल बुक जारी करेंगे

0 शहरी विकास के 75 कामों का शिलान्यास व लोकर्पण

0 150 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

- 11.50 बजे प्रधानमंत्री लोगों उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story