Top Stories

यूजीसी के चेयरमैन बने जेएनयू के कुलपति रहे प्रोफेसर जगदेश कुमार

सुजीत गुप्ता
4 Feb 2022 7:32 PM IST
यूजीसी के चेयरमैन बने जेएनयू के कुलपति रहे प्रोफेसर जगदेश कुमार
x

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम. जगदेश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुमार का जेएनयू में कार्यकाल विवादों से भरा रहा था। पिछले साल अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'जगदेश कुमार को यूजीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 65 वर्ष की आयु हो जाने पर प्रोफेसर डीपी सिंह के यूजीसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद 07 दिसंबर से यह पद खाली था। सिंह ने 2018 में यूजीसी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। उच्च शिक्षा नियामक के उपाध्यक्ष का पद भी खाली है। मंत्रालय ने अभी तक जेएनयू में कुमार के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं की है।

प्रोफेसर कुमार को इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और उससे क्षेत्र का जानकार माना जाता है. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास से एमएम (ईई) और पीएचडी (ईई) की डिग्री हासिल की है. जुलाई 1994 से दिसंबर 1995 तक वह आईआईटी खड़गपुर में डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक कम्यूनिकेश के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे.

Next Story