PUBG Murder: गेम खलने के आदी लड़के ने बच्चे के मुंह को Feviquick से चिपकाया, हाथ-पैर बांधकर कर दी हत्या
PUBG Game Addicted Killed Minor Boy In UP: यूपी के देवरिया (Deoria) में अपहरण के बाद 6 साल के मासूम बच्चे की हत्या (Murder of Innocent Child) कर दी गई. मामले में आरोपी ट्यूशन टीचर के बेटे-बहू और पोते को गिरफ्तार कर लिया गया है. PUBG गेम खलने के आदी पोते ने अपने दादा को फंसाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. टीचर के घर में ही बच्चे की लाश (Dead Body) बरमाद की गई थी.
मामला लार थाना इलाके के हरखौली गांव में का है. गोरख यादव का 6 वर्षीय बेटा बीते बुधवार को बुजुर्ग टीचर नरसिंह विश्वकर्मा के घर ट्यूशन पढ़ने गया था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग टीचर के पोते अरुण विश्वकर्मा (20 साल) ने मासूम का अपहरण कर लिया था.
अगवा करने के बाद अरुण विश्वकर्मा ने फेवीक्विक (feviquick) से मासूम के दोनों होठों को चिपकाकर उसका मुंह बंद कर दिया और दोनों हाथ पैर बांध दिए थे. फिर उसने पीट-पीट कर मासूम की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के बाहर बने टॉयलेट में छिपा दिया. पुलिस को गांव के बाहर एक खेत में पत्र मिला है, जिसमें बच्चे को छोड़ने के बदले 5 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. शक के आधार पर पुलिस ने ट्यूशन टीचर के बेटे राजकुमार से देर रात पूछताछ की, तो पता चला कि मासूम का शव ट्यूशन टीचर के घर के शौचालय में पड़ा है.
टीचर का पोता अरुण विश्वकर्मा कोई काम नहीं करता था. वह सट्टेबाबी में पैसा लगाता था. साथ ही पब्जी गेम (PUBG Game) खेलने का भी आदी है. जब वह इन सब के लिए दादा-दादी से पैसे मांगता था तो वे डांटकर भगा देते थे, जिससे नाराज पोते ने उन्हें सबक सिखाने की ठानी और बच्चे की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए पांच लाख की फिरौती की चिट्ठी भी छोड़ दी. आरोपी अपने दादा दादी को गिरफ्तार करवाना चाहता था. बुजुर्ग टीचर के बेटे राजकुमार और बहू कुसुम को भी अपने बेटे के द्वारा किए गए अपराध की जानकारी थी. लेकिन उन्होंने मामले को छिपा लिया और आरोपी का साथ दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी के साथ उसके माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.