
- Home
- /
- Top Stories
- /
- कानुपर में दबंग ने की...
कानुपर में दबंग ने की मासूम युवक की पिटाई, खड़ी रही पुलिस, अखिलेश यादव ने ट्टीट कर कसा योगी सरकार पर तंज

कानुपर में मासूम युवक की पिटाई, खड़ी रही पुलिस।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में सख्त कानून व्यवस्था होने के बाद भी लोगों में पुलिस का भय नहीं है। ताजा मामला यूपी के कानपुर शहर से आ रहा है जहां कानपुर के जाजमऊ का रोंगटे खड़े कर देनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स सरेआम मासूम बच्चे पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। गुस्से में शख्स बच्चे को बचाने की कोशिश पर भी ध्यान नहीं देता है और पिटाई जारी रखता है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि घटनास्थल पर पुलिस जीप होने के बावजूद सरेआम लात-घूसों की बरसात होती है। वीडियो वायरल होने के बाद कानून-व्यवस्था को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल खड़े कर यूपी सरकार पर हमला बोला है।
पुलिस जीप होने के बावजूद सरेआम बच्चे की पिटाई
सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मासूम बच्चे को दिनदहाड़े पीट रहा है और पुलिस की जीप घटनास्थल पर खड़ी है। हमलावर शख्स के गुस्से का कारण साफ नहीं हुआ है। आस पास के लोगों के रोकने पर भी शख्स बच्चे की लात-घूंसों से पिटाई जारी रखता है। कानपुर के जाजमऊ इलाके के वीडियो को अखिलेश यादव ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। पुलिस की जीप खड़ी है और दबंग शख्स मासूम बच्चे को पीट रहा है। उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, जंगलराज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल देखिए
— Akhilesh Yadav 'Parody' (@Akhileshparody_) September 30, 2023
सीसीटीवी फ़ुटेज जाजमऊ इलाक़े का है। पुलिस की जीप खड़ी है। बावजूद, इसके दबंग युवक एक नाबालिक को बुरी तरह पीट रहा है।
उत्तर प्रदेश में गुंडाराज,जंगलराज कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। pic.twitter.com/knkdYvOSsa
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
किरकिरी होने के बाद पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान गंगा विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद फैसल के रूप में हुई है। मोहम्मद फैसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।