Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली होगी माफ
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बिजली को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बुधवार को मान सरकार ने कैबिनेट की बैठक की. कैबिनेट की बैठक में यह तय किया गया कि दिल्ली की तरह अब पंजाब के निवासियों को भी फ्री बिजली मिलेगी. आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट फ्री देने पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी है.
पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ़्त में देंगे। सरकार के इस फ़ैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई है।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 6, 2022
अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ़ होगी।
हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे।
हम जो कहते हैं, वो करते हैं।
इसकी जानकारी देते हुए खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, आज कैबिनेट साथियों के साथ एक अहम बैठक हुई. पंजाब की जनता को हमने जो सबसे बड़ी गारंटी दी है, वह है मुफ्त बिजली के फैसले पर मुहर लगाना. अब पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. हम पंजाब और पंजाबी से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे.