- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पंजाब पुलिस की कैराना...
पंजाब पुलिस की कैराना में दबिश, भैंस चोर गिरोह की तलाश
कैराना में पंजाब की पटियाला पुलिस ने भैंस चोरी गिरोह के सदस्य की तलाश में दबिश दी। पंजाब के पटियाला जिले की पुलिस टीम एक शातिर आरोपी को साथ लेकर दोपहर में कैराना थाने पहुंची।थाना बनूड़ पर तैनात एसआई सरदार मेहन्दर सिंह ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दबिश अभियान चलाया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सका। हालांकि पुलिस अपने साथ आरोपी को लेकर आई थी, जिसके बाद पंजाब की बनूड़ पुलिस थाना पुरकाजी क्षेत्र जनपद मुजफ्फरनगर के लिए अन्य आरोपी की तलाश में रवाना हो गई।
पंजाब से भैंसों की चोरी के मामले में पुलिस ने एक माह पूर्व कैराना में दबिश डाली थी। पुलिस ने जाकिर व सोना निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द कैराना को गिरफ्तार किया था, जबकि रिजवान नामक आरोपी अभी भी फरार है। थाना बनूड़ के एसआई सरदार मेहन्दर सिंह के अनुसार बनूड़ क्षेत्र के मनिन्दर सिंह की 9 भैंस 7 नवम्बर 2021 को चोरी हुई थी। इसके अलावा मोहाली निवासी लाडी की 21 नवम्बर 2021 को 6 भैंस व एक भैंसा चोरी हुआ था। बताया कि जिस गाड़ी से भैंसों की चोरी होती थी, सीसीटीवी में उसकी पहचान हो गई थी।
यह गाड़ी पिछले साल 5 दिसम्बर 2021 को जींद के पिल्लुखेडा में हरियाणा पुलिस को लावारिस अवस्था में मिली थी। जहां पुलिस को गाड़ी के अन्दर से तीन मोबाइल भी मिले थे। पुलिस के अनुसार, तीनों मोबाइल के सिमों की आईडी कैराना के मोहल्ला दरबार खुर्द को संकेत करता है। उधर कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि पंजाब पुलिस द्वारा दबिश अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।