Top Stories

CM धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल कही ये बात

सुजीत गुप्ता
11 March 2022 2:31 PM IST
CM धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल कही ये बात
x

उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है। जनता ने 70 में से 47 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाई है। हालांकि खटीमा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी हार गए हैं। इसी बीच धामी शुक्रवार को देहरादून स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से भेंट कर उन्हें अपना त्याग पत्र सौंप दिया।

इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने के साथ ही पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। इस अवसर पर उनके साथ केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी शामिल थे। धामी ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मैंने पार्टी की दी गई जिम्मेदारी को निभाया है।

धामी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने हमें बहुमत दिया है। मैंने कभी किसी पद की लालस नहीं रखी है। मैंने पार्टी नेतृत्व की ओर से दी गई जिम्मेदारी को निभाया है। आगे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पालन करूंगा।'

इस्तीफा देने के बाद धामी ने कहा, 'चूंकि हमें नया जनादेश मिला है और यह कार्यकाल पूरा हो गया है, इसलिए मैंने कैबिनेट के साथ अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने मुझे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक राज्य की जिम्मेदारी संभालने को कहा है। हमें लोगों का प्यार और अभूतपूर्व परिणाम मिले हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पार्टी और पीएम मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने के लिए चुना। उत्तराखंड में पहली बार मिथक टूटा है और दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाने वाली है। हम आगे भी जनता से किए सारे वादे पूरे करेंगे।'

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story