Top Stories

R Ashwin retires: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Special Coverage Desk Editor
18 Dec 2024 8:13 PM IST
R Ashwin retires: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
x
R Ashwin retires: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

R Ashwin retires: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ. भारत इस मैच में शुरुआती 4 दिन पिछड़ रही थी इसलिए ड्रॉ भारतके लिए काफी सुखद रहा लेकिन इस टेस्ट की समाप्ती के साथ ही भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बुरी खबर आई. टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दें कि अश्विन को गाबा टेस्ट के प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी.

रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर किया ऐलान

आर अश्विन गाबा टेस्ट की समाप्ती के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए और एक इमोशनल स्पीच देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. अश्विन ने अपने करियर को दौरान सहयोग के लिए अपने साथ खेले कप्तान, खिलाड़ियों बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. वे फिलहाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलना जारी रखेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरा टेस्ट जो एडिलेड में खेला गया था, उसमें वे भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा थे.

ऐसा रहा करियर

आर अश्विन भारत के लिए खेले महानतम स्पिनर्स में से एक रहे हैं और तीनों ही फॉर्मेट में लंबे समय तक उन्हें खेलने का मौका मिला था. 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में वे गेंदबाज के अलावा सक्षम बल्लेबाज की भूमिका भी निभाते थे. इस फॉर्मेट में 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 3503 रन उनके नाम हैं. साथ ही 37 बार 5 विकेट लेते हुए कुल 537 विकेट उन्होंने चटकाए. वहीं वनडे में 156 और टी 20 में 72 विकेट उनके नाम हैं.

IPL में दिखेंगे

आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जरुर संन्यास ले लिया है लेकिन वे फिलहाल घरेलू क्रिकेट और IPL में खेलना जारी रखेंगे. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें सीएसके ने 9.75 करोड़ की बड़ी कीमत देकर खरीदा था. अगले सीजन में ये दिग्गज इसी टीम के लिए करिश्मा करता हुआ दिखेगा. बता दें कि 2009 से 2024 के बीच 211 IPL मैचों में उनके नाम 180 विकेट हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story