राष्ट्रीय

Rahul Gandhi: 'सभी चोरों का नाम मोदी क्यों' राहुल गांधी को बोलना पड़ा महंगा, झारखंड HC का एक्शन

Desk Editor Special Coverage
5 July 2022 10:56 PM IST
Rahul Gandhi: सभी चोरों का नाम मोदी क्यों राहुल गांधी को बोलना पड़ा महंगा, झारखंड HC का एक्शन
x
'सभी चोरों का नाम मोदी क्यों' वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज करते हुए उन्हें अपनी बात रांची के सिविल कोर्ट में कहने का निर्देश दिया है.

Rahul Gandhi: राहुल गांधी (Rahul gandhi)अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं. पर उनका एक बयान उनके लिए मुसीबत बन जाएगा उन्होंने सोचा नहीं था. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जिनके नाम के आगे मोदी लगा है वे सभी चोर हैं. इस बयान को लेकर झारखंड हाईकोर्ट (jharkhand hc)से राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज करते हुए उन्हें अपनी बात रांची के सिविल कोर्ट में कहने का निर्देश दिया है. वहीं जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने कहा कि वह जिन बिंदुओं को हाईकोर्ट में उठा रहे हैं. उन्हें सिविल कोर्ट में उठाना चाहिए.

दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में जनसभा को संबोधित करते वक्त कहा था, नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी...सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?' इस बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी केस दर्ज कराए गए थे. जब कि माफी मांगने की बात आई तो राहुल गांधी ने कहा कि वो वह व्यंग्य कर रहे थे. वहीं रांची सिविल कोर्ट में अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के बयान से मोदी समाज आहत हुआ है और उनके सम्मान को ठेस पहुंची है. राहुल के खिलाफ अदालत से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई

Desk Editor Special Coverage

Desk Editor Special Coverage

    Next Story