राहुल बोले, इस पैसे से क्यों नहीं दिया मोदी सरकार ने सभी को बीस बीस हजार रुपया!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया- '2378760000000 रुपये का कर्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया है. इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये दिए जा सकते थे.' तो मोदी सरकार बताये क्यों नहीं दिए गये?
राहुल ने कहा कि यही है मोदी के सबके साथ और सबके विकास की बात. इस सरकार में कुछ गिने चुने लोंगों के विकास की बात करके सरकार आम आदमी को बहका रही है. जबकि ओर लोंगों पर बहकाने का आरोप लगा रही है.
राहुल गाँधी लगातार बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे है. जबकि बीजेपी इन हमलों को सिर्फ और सिर्फ पप्पू का हमला मानकर उनकी मजाक बना लेती है और इसमें हम सब भी शामिल हो जाते है. क्ग्यों न हम एक बार राहुल की बात भी मान लें शायद इसमें भी कोई रहस्य छूपा हो और एक बड़ी बात खुल जाए.
बता दें कि पिछले कई सालों से राहुल गाँधी अपनी इमेज बिल्ड करने में लगे हुए है जबकि वो अपनी पप्पू की इमेज से बाहर नहीं निकल पा रहे है. क्योंकि उनकी इमेज अब सिर्फ पप्पू की बनकर रह गई है. जिसमें उनकी पार्टी का भी योगदान है.
इसमें जिस तरह से राहुल गाँधी इश्यु उठाते है वो वाकई जनहित के होते है लेकिन सरकार उनको हंसी में लेकर अपनी बात को उनके विरोध में बदल लेती है. जैसे कल एक किसान नेता ने कहा था कि जिस तरह अपनी ही सरकार में राहुल गाँधी न भूमि अधिग्रहण बिल फाड़ दिया था.
उन्होंने कहा कि राहुल बेहद समझदार नेता है लेकिन सोशल मिडिया ने उनको फ्लाप नेता साबित कर दिया और झूंठ बोलने वाले नेताओं को परचम लहरा रहा है. अब देश को एक काम करने वाले पीएम की बहुत जरूरत है. देश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है किसान एक माह से आंदोलन कर रहा है . लेकिन सरकार के कान पर जूँ भी नहीं रेंग रही है. अब आने वाले दिनों में देश में अन्न की भी कमी हो सकती है.
अब राहुल के इस ट्वीट से सरगर्मी तो बढना तय मानिए आखिर बीस बीस हजार रूपये किसको खराब लगेंगे?