
- Home
- /
- Top Stories
- /
- खगड़िया में रेस्ट हाउस...
Top Stories
खगड़िया में रेस्ट हाउस पर छापा : पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में तीन युवती समेत 7 लोगों को किया गिरफ्तार
Shiv Kumar Mishra
14 Nov 2021 9:59 AM IST

x
KHAGARIA- बड़ी खबर खगड़िया से है जहां पुलिस ने देह व्यापार की शिकायत पर एक रेस्ट हाउस पर छापा मारा है और यहां से तीन युवती समेत 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है।पुलिस ने यह कार्रवाई टाउन थाना स्टेशन रोड के एक रेस्ट हाउस में की है।
हिरासत में लिए गए 7 लोगों में तीन युवती,एक महिला और तीन पुरुष शामिल है।पुलिस को इस रेस्ट हाउस में जिश्मफरोशी के धंधा की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।पुलिस हिरास्त में लिए गए सभी से पुछताछ कर रही है।इन सबके बीच तीन युवती और एक महिला का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है।वहीं गिरफ्तार तीनो युवकों पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
Next Story