
हिंसा के चलते रेलवे का बड़ा ऐलान, कल दिनभर बिहार में नहीं चलेंगी ट्रेन, 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां रद्द

केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ हैं। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर उतर आए हैं और कई ट्रेनों को आग के हवाले भी कर दिया हैं। इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने बिहार में ट्रैन न चलने को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं।
रविवार को सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। हिंसा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रेलवे का कहना हैं कि बिहार में 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। गुस्साई भीड़ ने कई शहरों और कस्बों में दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और सार्वजनिक संपत्तियों (Public Properties) को नुकसान पहुंचाया हैं।
Bulletin No. - 06
— East Central Railway (@ECRlyHJP) June 18, 2022
Time : 13.30 hrs.
धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव ।#RailwayForPeople #RlyForNationalProperty pic.twitter.com/sdT5vVLb4G
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे की संपत्तियों को तोड़फोड़ से अकेले बिहार में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने हिंसक विरोध के चलते ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया है। रेलवे ने कहा कि प्रदर्शन के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।
रेलवे के अनुसार दिनांक 18.06.2022 को 20.00 बजे से 19.06.2022 को 04.00 बजे तक तथा पुन: 19.06.2022 को 20.00 बजे से 20.06.2022 को 20.00 बजे तक ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने/पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन (Operation of Trains) किया जाएगा। रेलवे ने जानकारी दी है कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण 300 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि 234 को रद्द कर दिया गया है।
