- Home
- /
- Top Stories
- /
- राजस्थान विधानसभा...
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, 3 सीटों पर अभी भी उम्मीदवारों के नाम का इंतजार
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट
Rajasthan BJP Fifth Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट आज जारी कर दी है। प्रत्याशियों की इस सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं, 2 उम्मीदवारों के टिकट भी बदले गए हैं। लिस्ट के अनुसार, बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने वाले युवा उपेन यादव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। वहीं, कोलायत से टिकट बदला गया है। यहां देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को बीजेपी ने टिकट दिया है। इसके साथ ही जयपुर में वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रह्लाद गुंजल और विजय बंसल को भी टिकट दिया गया है।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/u1Ggg4uceM
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 5, 2023
इन प्रत्याशियों पर बीजेपी ने जताया भरोसा
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में हनुमानगझड से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड, आदर्शनगर से रवि नय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल, बारां अटरू (अजा) राधेश्याम बैरवा को मैदान में उतारा है।
तीन सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों के नाम का इंतजार
प्राप्त सूचना के मुताबिक राजस्थान बीजेपी ने राजस्थान की 200 में से कुल 197 सीटों पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिए हैं। अब केवल तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का इंतजार है। ये सीटें हैं धौलपुर जिले की बाड़ी सीट और बाड़मेर जिले की बाड़मेर और पचपदरा सीट। वहीं, इस बार दो उम्मीदवारों के टिकट भी बदले गए हैं। बारां-अटरू से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है। तो कोलायत सीट से पूनम कंवर भाटी की जगह अंशुमान भाटी को टिकट मिला है।
Also Read: पीएम मोदी का बनारसी प्रेम: पप्पू चाय वाले की तबियत बिगड़ी से फोन कर लिए हाल चाल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।