Top Stories

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज, PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Special Coverage Desk Editor
20 Aug 2024 12:06 PM IST
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती आज, PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
x
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पूर्व पीएम की समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर उन्हें नमन किया.

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि." वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम नेता पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि स्थर वीर भूमि पहुंचे. जहां उन्होंने उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पूर्व पीएम ने अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया. खरगे ने एक पोस्ट कर कहा, "आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में लाए."


उन्होंने आगे लिखा, "उनकी कई उल्लेखनीय पहल जैसे मतदान की आयु 18 वर्ष तक कम करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, शांति समझौते जारी रखना, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति ने परिवर्तनकारी बदलाव लाए. हम भारत रत्न राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं."

मां की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बने थे राजीव गांधी

राजीव गांधी ने अपनी मां की हत्या के बाद कांग्रेस की बागडोर संभाली. शुरू में तो वह राजनीति में आने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे लेकिन की मां की हत्या के बाद अक्टूबर 1984 में उन्हें भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया. राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे. इसके बाद वह 2 अक्टूबर 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी जनसभा के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के एक सदस्य ने आत्मघाती हमला कर उनकी हत्या कर दी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story