- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Rakhi Sawant Viral...
Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत ने रेड कार्पेट पर बॉयफ्रेंड आदिल खान संग की गन्दी हरकत. वीडियो हुआ वायरल
Rakhi Sawant Viral Video: बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में छाई हुई हैं। राखी को बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) संग सड़क पर डांस करते, कभी कार में प्यार जताते तो कभी हॉस्पिटल से निकलते देखा जा चुका है। वहीं, अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Rakhi Sawant Spotted Video) भी सामने आते ही छा गया है जिसमें वो रेड कार्पेट पर बॉयफ्रेंड के साथ कुछ ऐसा करती नजर आई हैं, जिसे देख फैंस दंग हो गए हैं।
राखी सावंत और आदिल खान के वायरल वीडियो (Rakhi Adil Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में राखी सावंत, पिंक कलर की सेक्विन हुड ड्रेस में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने रेड बेल्ट, रेड लिपस्टिक, खुले स्ट्रेट बालों और रेड बूट्स के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सामने आते ही छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि राखी सावंत, अपनी ड्रेस की हुड में आदिल दुर्रानी को छिपा लेती हैं, जिसे देख ऐसा लग रहा है कि दोनों किस (Rakhi Adil Kissing Video) कर रहे हैं। राखी सावंत के इस वीडियो को चंद मिनटों के अंदर 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, इसपर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'ये लो जी...बरसात में कुएं से मेंढक बाहर निकल आया।'
वीडियो पर कमेंट करते हुए दूसरे शख्स ने लिखा,'शर्म नाम की चीज ही नहीं है।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'ऐसी पागलों वाली हरकतें करेगी तो ये भी भाग जाएगा।' ऐसे ही बाकी नेटिजन्स को भी प्रतिक्रिया देते हुए राखी को आड़े हाथों लेते देखा गया है। दूसरी तरफ जोड़ी के फैंस इनकी तारीफ करते हुए हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आ रहे हैं। राखी सावंत ने हाल ही में आदिल के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलासा करते हुए कहा था,''मैं उनसे प्यार करती हूं इसलिए उनकी बात मानती हूं और वो मुझसे प्यार करते हैं इसलिए अपनी बातें मनवाते हैं।' इसके आगे वो कहती हुई सुनी गईं कि आदिल उन्हें शॉर्ट्र ड्रेस पहनने से नहीं रोकते हैं मगर उनका कहना है कि क्लीवेज नहीं दिखना चाहिए।