राष्ट्रीय

BJP के लिए रवि किशन ने तैयार किया रैप सॉन्ग; देखिए टीजर

BJP के लिए रवि किशन ने तैयार किया रैप सॉन्ग; देखिए टीजर
x

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में गोरखपुर के भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन, भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार रैप गाना लेकर आ रहे हैं। इस गाने का बोल 'यूपीमें सब बा' है, जिसका शानदार टीजर आउट कर दिया गया हैं।


इसमें रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के द्वारा किये गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को लेकर रवि किशन ने कहा, ''आप सभी लोगों के बीच लेकर के आ रहा हूँ, विकास और जीत का गीत। जिसमें वश्विास है,भावनाएं है, विचार है, इतिहास है, सपने है। भाजपा और योगी महराज के जोरदार समर्थन के खातिर..!'' गौरतलब है कि 'यूपीमें सब बा' रैप सॉन्ग को मृत्युंजय ने लिखा है, जबकि इसे संगीत से मधुकर आनंद ने सजाया है।

Next Story