
- Home
- /
- Top Stories
- /
- पढ़िए दादा माहेश्वर...

x
तिनका होने का अर्थ
धूप थे, बादल हुए,
तिनके हुए
सैकड़ों हिस्से
गए दिन के हुए
ढल गई
किरनों नहाई दोपहर
दफ्तरों से
लौटकर आया शहर
हम कहीं
उनके हुए
इनके हुए
उदासी की
पर्त-सी जमने लगी
रेंगती-सी
भीड़ फिर थमने लगी
हाथ कंधों पर पड़े
जिनके हुए

Desk Editor
Next Story