- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- पद्मश्री ठुकराने वाली...
पद्मश्री ठुकराने वाली मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का निधन
पश्चिम बंगाल की दिग्गज गायिका संध्या मुखर्जी का मंगलवार को निधन हो गया। वे 90 साल की थीं। उनके परिवार में उनकी बेटी है। उन्हें 27 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संध्या मुखर्जी ने एसडी बर्मन, नौशाद और सलिल चौधरी जैसे दिग्गज संगीत निर्देशकों के साथ काम किया था. खराब स्वास्थ्य के कारण वह जनवरी के आखिरी सप्ताह से ही अस्पताल में भर्ती थीं.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिल का दौरा पड़ने से मुखर्जी का निधन हो गया. मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और वह हृदय संबंधी बीमारियों से भी ग्रस्त थीं. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
पिछले महीने 73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिए जाने वाले पद्म श्री पुरस्कार की पेशकश को ठुकरा दिया था। उन्हें बंगाल में संगीत के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्हें 'बंगा विभूषण' और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।