- Home
- /
- Top Stories
- /
- प्रसिद्ध गाँधीवादी...
प्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव 'भाई जी' का हुआ निधन
प्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक एस एन सुब्बाराव 'भाई जी' का आज सुबह निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे और उनका इलाज़ सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर, राजस्थान में चल रहा था।
आज 12 बजे तक उनके अंतिम दर्शन और श्रृद्धांजलि विनोबा भावे ज्ञान मंदिर, युनिवर्सिटी मार्ग, जे एल एन मार्ग जयपुर में किए जा सकते हैं। बाद में उनकी पार्थिव देह महात्मा गांधी सेवा आश्रम जौरा(मुरैना) लाई जाएगा। अंतिम संस्कार कल गुरुवार को होगा।
सिद्ध गांधीवादी विचारक पद्मश्री डॉ. एस एन सुब्बाराव का आज सुबह जयपुर में निधन (Dr. S N Subbarao passes away) हो गया. गांधीवादी विचारों को स्थापित करने में सुब्बाराव की काफी पहचान रही है. 92 वर्षीय सुब्बाराव को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपना आदर्श मानते थे. वे काफी समय से अस्वस्थ थे. उनका जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं पर उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली. मंगलवार शाम को ही सीएम अशोक गहलोत उनका कुशलक्षेम पूछने के लिये एसएसएस अस्पताल गये थे. सीएम गहलोत चिकित्सकों से लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे थे.
1929 में बेंगलुरु में जन्मे डॉ. सुब्बाराव 13 वर्ष की उम्र में ही भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ गये थे. गांधीवादी विचारों को स्थापित करने के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. सुब्बाराव ने चंबल घाटी में कुख्यात डकैतों से सरेंडर करवाया था. गांधी सेवा संघ की स्थापना कर हजारों लोगों को रोजगार दिया था. वे राष्ट्रीय सेवा योजना संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने नेशनल यूथ प्रोजेक्ट की भी स्थापना की थी. सीएम अशोक गहलोत डॉ. सुब्बाराव को अपना आदर्श मानते थे. गहलोत डॉ. सुब्बाराव से लगातार मार्गदर्शन लेते थे.
पांच दिन में तीन बार अस्पताल जा चुके हैं सीएम गहलोत
सुब्बाराव पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले 5 दिन में सीएम गहलोत तीन बार सुब्बाराव से मिलने पहुंचे थे. गहलोत ने 21 अक्टूबर को प्राकृतिक चिकित्सालय पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी थी. 22 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उसके बाद मंगलवार शाम को सीएम गहलोत फिर एसएमएस अस्पताल गये और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना.