Top Stories

भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भरी स्कार्पियो को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत तीन घायल

भीषण सड़क हादसा : बारातियों से भरी स्कार्पियो को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत तीन घायल
x

चंदौली। इस वक़्त की बड़ी खबर जनपद चंदौली से आ रही है। जहां सदर मुख्यालय स्थित जसौली गांव के समीप नेशनल हाइवे- दो पर बारातियों से भरी स्कार्पियो वाहन को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत और सात लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात सभी घायलों को स्कार्पियो से बाहर निकाला और जिला अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया।

ग्रामीणों की मानें तो सूचना पर पुलिस सहित अन्य हेल्पलाइन डिवीजन मौके पर काफी देरी से पहुंची। बता दें कि वाराणसी के सरैया से बारातियों से भरी स्कार्पियो वाहन शादी में शामिल होने बिहार प्रदेश के सासाराम रोहतास जिले जा रही थी। चंदौली के जसौली गांव के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के पश्चात घायलों को वाहन से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने नज़्जुन नीमा ( 50 ) को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों अनवर, अतवरी, रेहाना, अफजाल, कासिम, साकिर, आमिर, समीर एवं रहीमुरान का इलाज चल रहा है। जिसमें तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही। सूचना पर देरी से पहुंची पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Next Story